ग्वालियर। मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में शामिल किए जाने की मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) की घोषणा के साथ ही अफसरों ने इसका खाका खींचना शुरू कर दिया है। इंदौर और भोपाल की तर्ज पर 40 से 60 किलोमीटर के एरियल सर्वे के क्षेत्र को शामिल कर प्रारंभिक ताैर पर पांच जिलों के 4331 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की 30 लाख से ज्यादा की जनसंख्या को आधार मानकर प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
ग्वालियर मेट्रोपोलिटन के प्रस्ताव में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी के 777 गांव और 15 नगरीय निकायों को शामिल किया गया है। प्रस्ताव में ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड और शिवपुरी जिले के टाउन-एरिया ग्वालियर, जौरा, डबरा, दतिया, गोहद, मेहगांव, भिंड, मोहना और शिवपुरी शहर शामिल हैं।
प्रस्ताव पर काम शुरू
मेट्रोपोलिटन सिटी के प्रस्ताव पर प्रशासन की टीम काम कर रही है। प्रारंभिक तौर पर एरियल सर्वे के आधार पर इसका क्षेत्र तय किया जा रहा है। इसके बाद कहां, कौन से विकास कार्य कराना है, इसका प्लान तैयार किया जाएगा। जल्द ही इस प्लान को अंतिम रूप देकर शासन को भिजवाएंगे। -प्रद्युम्न सिंह तोमर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री, मप्र शासन