आदिवासी दिवस: 5 आदिवासी युवकों को बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाया

Bhopal Samachar
भोपाल। विश्व आदिवासी दिवस के दिन मध्य प्रदेश की अलीराजपुर पुलिस ने 5 आदिवासी युवकों को ना केवल बेवजह गिरफ्तार किया बल्कि थाने में बेरहमी से पीटा और पेशाब पिलाया। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर इस मामले में शामिल टीआई एवं 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है एवं विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नानपुर के पांच आदिवासी युवक फाटा डेम गए थे। वहां उनकी नानपुर पुलिस के साथ कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद नानपुर पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवकों को गिरप्तार कर लिया। आदिवासी युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। 

एसपी को सौंपे गए आवेदन में आवेदक कैलाश पिता वेस्ता निवासी खारकुआं ने बताया कि मेरे पुत्र आदित्य, राहुल पिता भेरूसिंह, नीतेश पिता राजू, विकास पिता कैलाश और यशवंत पिता बलवंत को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। टीआई दिनेश चौंगड़, आरक्षक विजय, राहुल, मनोहर व एक अन्य ने बुरी तरह मारपीट की। बेटे सहित सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उनसे चलते भी नहीं बन रहा था। पुलिसकर्मियों ने उन्हें पेशाब भी पिलाया। 

आदिवासी दिवस पर हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। अलीराजपुर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट विपुल श्रीवास्तव ने बताया है कि नानपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं पंरतु प्रदर्शनकारी अभी भी आक्रोशित हैं। वो आरोपित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर व बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। 

ANI MP: 4 police personnel suspended for thrashing 5 people in Nanpur police station limits of Alirajpur dist following altercation b/w them when the former group had gone for a picnic at Nanpur Phata Dam. Families allege cops were intoxicated&forced the 5 to consume urine too. Vipul Srivastava, Alirajpur Superintendent of Police (SP): Four police personnel, including Nanpur police station incharge, have been suspended. A departmental probe is being done. SP Vipul Srivastava has suspended TI Dinesh Chongad, constables Vijay, Rahul, Manohar and one more.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!