नगरीय निकाय के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान एरियर स्वीकृत | MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। नगरपालिका CMO सहित नगरीय निकाय के राज्य संवर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर्स जल्द मिल सकेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर एरियर्स के तीन किस्तों में भुगतान की स्वीकृति दे दी है। इसका फायदा करीब तीन हजार कर्मचारियों को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि 7वां वेतनमान देने के आदेश 10 अप्रैल 2018 में दिए गए थे। नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 58 और नगर पालिका अधिनियम की धारा 86 के तहत पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक के एरियर्स का भुगतान होना है। 

हाल में इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इससे निकायों के सीएमओ, इंजीनियरों, सेनेटरी इंस्पेक्टरों आदि को लाभ मिलेगा। इनमें प्रथम श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। ऐसे कर्मचारी जो रिटायर हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें या उनके परिवार को एरियर्स की राशि एकमुश्त दी जा सकती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });