ग्वालियर। उप नियंत्रक नापतौल विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। विभाग के कुल 8 अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। एडीएम टी एन सिंह ने शुक्रवार को प्रात: 10.35 बजे उप नियंत्रक नापतौल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जो अधिकारी – कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनमें उप नियंत्रक नापतौल विभाग एस के उईके, निरीक्षक व्ही एस सिंघानिया, निरीक्षक सुदीप शर्मा, श्रम सहायक बी सी शर्मा, श्रम सहायक सुदीप सिंह ठाकुर और सहायक वर्ग-3 श्रीमती ज्योत्सिना पिसाल और लालचंद हंसमणि (SK Uike, Inspector V S Singhania, Inspector Sudeep Sharma, Labor Assistant BC Sharma, Labor Assistant Sudeep Singh Thakur and Assistant Class-3 Mrs. Jyotsina Pisal and Lalchand Hansman) शामिल हैं। इन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पालन न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान जो अधिकारी – कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनमें उप नियंत्रक नापतौल विभाग एस के उईके, निरीक्षक व्ही एस सिंघानिया, निरीक्षक सुदीप शर्मा, श्रम सहायक बी सी शर्मा, श्रम सहायक सुदीप सिंह ठाकुर और सहायक वर्ग-3 श्रीमती ज्योत्सिना पिसाल और लालचंद हंसमणि (SK Uike, Inspector V S Singhania, Inspector Sudeep Sharma, Labor Assistant BC Sharma, Labor Assistant Sudeep Singh Thakur and Assistant Class-3 Mrs. Jyotsina Pisal and Lalchand Hansman) शामिल हैं। इन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पालन न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर एडीएम टी एन सिंह ने उप नियंत्रक कार्यालय का निरीक्षण किया। टी एन सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गत 23 अगस्त को भी कार्यालय का निरीक्षण कर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे। शुक्रवार को पुन: निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।