भोपाल। कल छिंदवाड़ा मे सांसद माननीय नकुल कमलनाथ जी से अध्यापकों की समस्याओं को लेकर चर्चा के लिए अध्यापक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया ग़या था। बैठक मे निम्न मुद्दो पर चर्चा हुई.
1. नियुक्त की जगह संविलियन।
2. नियुक्ति दिनांक से आपसी वरिष्ठता।
3. पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी अनुकम्पा नियुक्ति सहित शिक्षा विभाग में विलय।
4. शिक्षा विभाग के व्यायाम अध्यपको का राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन कर स्थानान्तरण का लाभ दिया जाना।
नकुलनाथ जी ने आश्वस्त कराया की इन मुद्दो पर माननीय मुख्यमन्त्री कमलनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा शीघ्र ही अध्यापक प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री जी से बैठक करवायेंगे। गौर तलब है पिछले दिनों दिल्ली में अध्यापक संघर्ष समिति के सदस्य हीरानन्द नरवरिया, रमेश पाटिल, महेश भादे, बाबूलाल मालवीय, देवेंद्र शर्मा सांसद नकुल कमलनाथ जी से एवं विशेष सहायक मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र कुमार मिगलानी से भोपाल मिले थे। उसी दिशा में ये कदम है।
चर्चा मे मुख्य रूप से :-
हारून अख्तर, रमेश पाटिल, पंजावराव दरबई, किरण शर्मा, अरूणदत्त मिश्रा , महेश भादे, अनिल नेमा, आरिफ शेख, प्रेमराज लाड़े, आरिफ खान, संतोष डेहरिया, ताराचंद भलावी, विनोद डेहरिया, संजय सिंहा, सजीर कादरी ,अरविंद भट्ट , मनोज कोलारे, राजेश कस्तूरे, विनोद वर्मा, योगेश दुबे, अखिलेश जांघेला, विनोद तिवारी, गणपत कंवाल, वसंता तुमडाम, दशरथ पठारे, विनोद डेहरिया, राजेश जैन, विनोद धुर्वे, कुंज विहारी वर्मा, अकील कुरैशी, मुकेश झा, रामदास खरे, ओमप्रकाश साहू, कैलाश साहू, आदि साथी उपस्थित थे।