AMARGARH WATERFALL: लॉंग ड्राइव, जंगल ट्रेकिंग के बाद मिलेगा 45 मीटर से गिरता दूध का झरना

Bhopal Samachar
भोपाल। भोपालियों के लिए अमरगढ़ वाटर फॉल एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। यह काफी रोमांचकारी भी है। संडे को यहां काफी भीड़ दिखने को मिली। अमरगढ़ वाटर फॉल की खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है। भोपाल के नजदीक यह स्थान आपको शहर के कोलाहल से दूर प्रकृति की अठखेलियों के दर्शन कराता है। 

रातापानी वन्यजीव अभयारण्य के बीचों-बीच बने अमरगढ़ वाटर फॉल सेल्फी लवर्स को भी अपनी ओर खींच रहा है। भोपाल से 65 किमी दूर शाहगंज जाते वक्त खटपुरा गांव में विंध्याचल पर्वतों की गोद में स्थित 45 मीटर ऊंचे इस प्राकृतिक झरने को देखने इन दिनों सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी यहां काफी सैलानी पहुंचे। 

अमरगढ़ वाटर फॉल कैसे पहुंचें | HOW TO REACH


भोपाल से बस या कार से आप बुधनी मार्ग पर जाएं। रास्ते में शाहगंज की ओर मुड़ जाएं। यहां शाहगंज से 10 किमी दूर खटपुरा गांव में गाड़ी पार्क कर दें। फिर पांच किमी जंगल में पैदल ट्रैक कर यहां पहुंच जाएंगे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!