सीहोर/शाहगंज। भोपाल-शाहगंज रोड पर खटपुरा के पास विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में प्रकृति की गोद में स्थित अमरगढ़ जलप्रपात की बारिश के बाद निखरी खूबसूरती सैलानियों को खूब लुभा रही है।
प्रकृति के इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए यहां हर रोज हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। अमरगढ़ के झरने के इस आकर्षण को देखने के लिए भोपाल, होशंगाबाद, ओबेदुल्लागंज से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां सुबह 10 बजे से देर शाम तक युवा मौज-मस्ती करते देखे जा रहे हैं। सावन में रिमझिम फुहार और मखमल से हरियाली के बीच झरने का बहते पानी की कल-कल की आवाज यहां के लोगों मंत्रमुग्ध कर रही है।
भोपाल से करीब 65 किमी दूर अमरगढ़ जलप्रपात की खूबसूरती पूरे शबाब पर है। रिमझिम फुहारों के बीच युवा यहां ट्रेकिंग के लिए भी पहुंच रहे हैं। हालांकि अपने पूरे वेग के साथ गिरता हुआ ये झरना, आज भी पर्यटकों से अछूता है क्योंकि झरने तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है।