सागर। बस या रेल सेवा संचालकों पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है परंतु AMBEY TRAVELS INDORE के प्रबंधन ने ऐसे कर्मचारी नियुक्त किए हैं जो यात्रियों की जान जोखिम में डालकर भाग जाते हैं।
इंदौर से बीना होकर टीकमगढ़ जा रही AMBEY TRAVELS यात्री बस को ड्राइवर ने खुरई-बीना मालथौन हाईवे पर बीच नदी की धार में उतार दिया। जब बस बाढ़ में फंस गई तो यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर और कंडक्टर छोड़कर भाग गए। यहां तक कि अम्बे ट्रेवल्स के प्रबंधन ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी जबकि बसों में जीपीएस लगा होने का दावा किया जाता है।
बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से जैसे-तैसे रस्सियों के सहारे लोगों को बस से बाहर निकाला। बता दें कि घटना के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी, हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने तो उन्हें मरने के लिए छोड़ ही दिया था।