भोपाल। एमपी नगर जोन-1 और 2 में रहवासी, कोचिंग संचालक और व्यापारियों के विरोध के बाद शनिवार को कलेक्टोरेट में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महापौर आलोक शर्मा, विधायक आरिफ मसूद ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े और कमिश्नर बी विजय दत्ता से कहा कि गुमठियों को रखवाने का विरोध हो रहा है, यदि पहले बात कर ली जाती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता। इस पर कलेक्टर पिथोड़े और कमिश्नर दत्ता ने कहा कि शुरुआत में कोई विरोध नहीं था, लेकिन बाद में लोग विरोध करने लगे। पहले इसे लेकर रहवासी बातचीत कर लेते तो गुमठियां नहीं रखवाते। इस पर विधायक और महापौर ने कहा कि अब नई गुमठियां न रखी जाएं। इस पर कलेक्टर और कमिश्नर ने सहमति जताई।
दोनों ने कहा कि नई गुमठियां नहीं रखी जाएंगी, जिन गुमठियों का विस्थापन होना है। उनके लिए जगह की तलाश की जा रही है। कुछ स्थान देखे गए हैं। महापौर ने कहा कि संगम टॉकीज के पीछे और गणपति होटल के पीछे नगर निगम की जगह खाली पड़ी है, वहां पर गुमठियों को शिफ्ट कर दिया जाए।