BABULAL GAUR फिर बीमार, नर्मदा अस्पताल में भर्ती

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर एक बार बीमार पड़ गए हैं। बुधवार सुबह गौर को नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बार उन्हें निमोनिया हुआ है। पूर्व मंत्री और दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

बीते छह महीने से गौर की सेहत ठीक नहीं चल रही है। अप्रैल में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था। वे लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में उन्हें हार्ट की दिक्कत आने के बाद एक बार फिर से उन्हें भोपाल के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की सलाह से उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

मेदांता में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने गौर की उम्र को देखते हुए एंजियोप्लास्टी करने से मना कर दिया। इसके बाद गौर भोपाल वापस आ गए। बाबूलाल गौर पिछले कई दिनों से दिल्ली के चिकित्सालय में भर्ती  थे। 27 जुलाई को दिल्ली से भोपाल उनके घर पर शिफ्ट हुए थे। बुधवार को फिर उन्हें भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });