बड़वानी। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित मुआवजे, घर प्लाट व अन्य लाभ हासिल करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को कारंजा चौक पर डूब प्रभावितों व नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके तहत जीवित व्यक्ति को मुर्दा बनाया। लोगों ने विलाप किया। वहीं गुजरात, मप्र व केंद्र सरकार को मृत मानकर 15 डूब प्रभावितों ने मुंडन कराया है।
प्रदर्शन के दौरान शव की तरह लेटा डूब प्रभावित
भीलखेड़ा के कैलाश अवास्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी 2017 को डूब प्रभावितों को 60-60 लाख रुपए देने के आदेश प्रदेश सरकार को दिए थे लेकिन अभी तक अवास्या को 60 लाख रुपए और 5.80 लाख रुपए का लाभ मिलना बाकी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान वे स्वयं शव की तरह लेट गए। इसके बाद डूब प्रभावितों ने उन्हें कफन स्वरूप सफेद चादर ओढ़ाई।
भू-अर्जन अधिकारी को बताईं समस्याएं
विरोध प्रदर्शन के बाद दोपहर 2.45 बजे डूब प्रभावित एनवीडीए कार्यालय पहुंचे। यहां भू-अर्जन अधिकारी एसपी मंडरा से डेढ़ घंटे चर्चा की। इस दौरान डूब प्रभावितों ने घर प्लाट, व्यावसायिक प्लाट, खेत के बदले जमीन, आर्थिक लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार को ग्राम पिछोड़ी में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा दिया है।