भोपाल। विमानन एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल से विभिन्न शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल्स डेवलपमेंट ग्रुप (एसीएफबीडी) ग्रुप के संस्थापक आबिद फारुक से चर्चा की।
शर्मा ने कहा कि जल्द ही भोपाल से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा प्रारंभ करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। फारूक ने घरेलू उड़ानों में वृद्धि के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान जल्द शुरू किए जाने को लेकर सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने श्रीनगर, कोलकाता, चेन्नई कोच्चि और गोवा के लिए भी सीधी उड़ाने शुरू करने के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिए शुरू करने पर चर्चा की। शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही भोपाल से देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से एयर कनेक्टिविटी माध्यम से जोड़ दिया जाएगा।