भोपाल। बैरागढ़ में सोमवार रात पौने 12 बजे एक ही बिल्डिंग की दो दुकानों में आग लग गई। इसमें नीचे इलेक्ट्रॉनिक्स और ऊपर मोबाइल शाॅप (Electronics and Mobile Shop) है।
जिस समय आग लगी मार्केट बंद हो चुका था। किसी राहगीर की सूचना पर पहले बैरागढ़ फायर स्टेशन (Bairagarh Fire Station) की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग फैलती देख गांधी नगर और फतेहगढ़ से भी दो फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायरमैन हाशिम खान फर्स्ट फ्लोर पर मोबाइल शाॅप का कांच तोड़कर दुकान के भीतर गए, जबकि अकील खान दूसरे साथियों के साथ नीचे मोर्चा संभाले हुए थे। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
कांच तोड़कर दुकान के भीतर गए फायरमैन
अनुमान है कि आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। साथ ही भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया।