भोपाल। बैरसिया थाने में पदस्थ हवलदार और सिपाही को एसपी नॉर्थ शैलेंद्र चौहान (SP North Shailendra Chauhan) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। हवलदार पर जुआ खिलवाने और सिपाही पर अपहरण के मामले में रिश्वत (BRIBE) लेने का गंभीर आरोप लगा है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच (डीई) भी शुरू कर दी गई है।
एसपी नॉर्थ ने बताया कि रणधीर सिंह (Randhir Singh) इन दिनों ललरिया पुलिस चौकी में हवलदार थे। इससे पहले वह एसडीओपी बैरसिया के दफ्तर में थे। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणधीर जुए के अड्डे पर खड़े होकर वसूली करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो की जांच के बाद हवलदार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं सिपाही वरुण त्रिपाठी (Constable Varun Tripathi) पर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से रिश्वत मांगने का आरोप है।
महिला अपनी गुम हुई बेटी की तलाश के लिए सिपाही से गुहार लगा रही थी। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत महिला ने एसपी से की तो सिपाही ने उसे रिश्वत की कुछ रकम लौटा दी। दोनों ही पुलिसकर्मियों के निलंबन आदेश एसपी ने जारी कर दिए हैं। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।