पन्ना। भोपाल से पन्ना जिले में रत्न बेचने के सिलसिले में आए दो युवकों को गुनौर कस्बा में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के प्रयास के संदेह पर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। हिंसक भीड़ दोनों युवकों पर लात-घूंसों से बुरी तरह से मारती। इसमें एक युवक बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवकों को छुड़ाया और फिर अस्पताल पहुंचाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार ने बताया कि गुनौर में दो युवक नग बेचने के लिए एक आभूषण की दुकान में आए थे। दुकान पर बैठी महिला को शक हुआ कि दोनों युवक चोर है। इस पर उसने हल्ला मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने युवकों से बिना पूछताछ किए उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल युवकों को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया। परिहार ने बताया कि युवकों की शिकायत पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोनों युवक भोपाल के रहने वाले हैं।