पटरी पर लौटी भोपाल-हावड़ा, भोपाल-बिलासपुर का समय बदला, हबीबगंज-पुरी का शेड्यूल | BHOPAL RAIL SAMACHAR

भोपाल। भोपाल-हावड़ा के बीच चलाई जा रही भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस को रेल ट्रेक के जमीन के नीचे आग धधकने के कारण सुरक्षा व संरक्षण की दृष्टि से बंद कर दिया गया था, लेकिन रेल प्रशासन ने फिर से इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। 

गाड़ी नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को 12.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मंगलवार को यह ट्रेन 18.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को 7.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गुरुवार को यह ट्रेन 15.05 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। 

भोपाल-बिलासपुर 31 अगस्त तक हर रोज 5.45 घंटे देरी से होगी रवाना

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्री-नॉनइंटरलाकिंग व नॉन-इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण प्री-नॉन इंटरलाकिंग कार्य व नॉन-इंटरलाकिंग कार्य 29 जुलाई से 28 अगस्त तक किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी नंबर 01661-01662 हबीबगंज-पुरी- हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 से 28 अगस्त तक दोनों दिशाओं में वाया हबीबगंज-बीना-कटनी मुड़वारा होकर चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 31 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार भोपाल से 5.45 घंटे देरी से रवाना होगी।

हबीबगंज-पुरी सुबह 7:20 बजे रवाना होगी

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा हबीबगंज-पुरी के बीच चलने वाली हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग से 3 से 25 सितंबर तक दोनों दिशाओं में वाया हबीबगंज-इटारसी-जबलपुर-कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएगी। गाड़ी नंबर 01661 हबीबगंज-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को हबीबगंज से सुबह 7.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 01662 पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को पुरी स्टेशन से 15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गुरुवार को 15.25 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। 

ये गाड़ी होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, साउथ कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, राजगढ़, झरसगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, आंगुल, थलचर रोड, धनकनाल, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 1 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी तथा 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });