संडे की प्लानिंग कर लो, मौसम सुहावना रहेगा | BHOPAL WEATHER FORECAST TILL 06 AUG 19

Bhopal Samachar
भोपाल। आसमान पर छाए बदरा ने संकेत दिया है कि इस बार का संडे वो शहर के लोगों को गिफ्ट करेंगे। मौसम सुहावना रहेगा। आप अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर पिकनिक प्लान कर सकते हैं। राजधानी भोपाल में रात से थमे बदरा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से फुहारें शुरू हो गई है। 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब 6 अगस्त तक बारिश थोड़ी कमजोर रहेगी। मौसम अच्छा रहेगा। हालांकि बारिश हो भी सकती है लेकिन वो मूसलाधार नहीं होगी। मध्यप्रदेश में 6 अगस्त के आसपास पुन: तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगरमालवा, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा और सतना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, एल नीनो का असर कम होने से अच्छी बारिश हो रही है, वहीं आगामी 24 घंटो में राज्य के कई हिस्सों में बारिश का क्रम बने रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के उत्तरपूर्वी क्षेत्र पर 1.5 से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई पर कम दबाव का क्षेत्र अवश्य बना है लेकिन फिलहाल यह काफी ऊंचाई पर है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!