भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है। अब केवल जागरुक ही शेष बचे हैं जो एक एक कर खामियां सामने ला रहे हैं। बीते रोज एयरपोर्ट मार्ग के का दरक गया पुल सामने आया था आज भोपाल के तालाब की टूटी हुई रेलिंग सामने आई है। यह लापरवाही जानलेवा है। कोई भी बच्चा इस लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हो सकता है।
आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने इस ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने भोपाल के नागरिकों से अपील की है कि यदि आप अपने बच्चों के साथ भोपाल के बड़े तालाब पर घूमने जा रहें है तो सावधान हो जाइए। वन विहार के सामने भोपाल तालाब की रैलिंग की रॉड टूटी हुई है जिसमे से आपके बच्चे तालाब में गिर सकते है।
लगातार हो रही बारिश से तालाब फुल टैंक लेबल को जल्दी ही छूने वाला है। अधिकारी शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है। पर आप सभी सावधान रहें। सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने यह वीडियो भी वायरल किया है: