इंदौर। हम्मालों से खड़ी कराई वसूलने वाले दो आरोपितों को कोतवाली और भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित भाजपा नेता का बेटा और हम्माल संघ का पदाधिकारी है। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला है।
भंवरकुआं थाना टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक विजेश कोरकू की शिकायत पर आरोपित संदीप लावलिया (Sandeep Rawalia arrested) के विरुद्ध गुरुवार को केस दर्ज किया गया था। विजेश ने पुलिस को बताया कि वह कारोबारी अमित अग्रवाल की गाड़ी खाली कर रहा था। आरोपित ने विजेश के साथ मारपीट की और अमित से धक्कामुक्की कर धमकाया। टीआई के मुताबिक शुक्रवार को संदीप को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया। उसके पिता लक्ष्मीनारायण रावलिया (BJP leader Laxminarayan Rawalia) जनपद सदस्य रहे हैं।
इसी तरह कोतवाली पुलिस ने सूचीबद्ध बदमाश नरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 22 अगस्त को सियागंज में हम्माल सचिन वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने घटना में नरेंद्र के भाई महेंद्र और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।