भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों भोपाल में स्वाइन फ्लू से हो हुई मौत के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने वायरल होने पर जांच की एडवाइजरी जारी करने के आदेश दिए हैं।
अप्रैल के बाद एक बार फिर भोपाल में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में नमी और ठंडक बढ़ने की वजह से स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। इससे बचने के लिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि अगर किसी काे बुखार आने के साथ ही सांस फूलने, सांस लेने में तकलीफ हाेने और गले में खराश होने की शिकायत हाेती है ताे इसे गंभीरता से लें। यह स्वाइन फ्लू के लक्षण हाे सकते हैं। ऐसे में तत्काल डाॅक्टर के पास जाएं।
स्वाइन फ्लू न फैले, इसके लिए खांसने और छींकने के दाैरान मुंह पर रूमाल रखें। स्वाइन फ्लू का संक्रमण हाेने पर भीड़भाड़ वाले इलाकाें में न जाएं। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं।