भोपाल| बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के बीई सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अगस्त तय की गई है। इसमें पहले सेमेस्टर से लेकर आठवें सेमेस्टर और पूर्व छात्र शामिल हो सकेंगे। यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन से भरे जाएंगे।
सामान्य शुल्क के साथ 30 अगस्त तक और 31 अगस्त से 3 सितंबर तक छात्र 300 रुपए लेट फीस के साथ भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विवि की वेबसाइट www.bubhopal.nic.in छात्रों को अपने परीक्षा आवेदन की संपूर्ण जानकारी भरकर जमा करना होगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र एमपी ऑनलाइन हेल्प लाइन नंबर 0755-4019400, 2517078 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।
जबलपुर वाली 12 ट्रेनें बहाल
भोपाल। रेल प्रशासन ने उन 12 ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है, जिन्हें जबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते परिवर्तित मार्ग या आंशिक रूप से जबलपुर तक निरस्त कर मदनमहल तक चलाया जा रहा था।