मिलावटखोरो मध्य प्रदेश छोड़ो: CM KAMAL NATH

Bhopal Samachar
भोपाल। 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' की तर्ज पर आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'मिलावटखोरो मध्य प्रदेश छोड़ो' का नारा दिया है। बता दें कि आज के दिन 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया था। 

सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज के दिन 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की अगुवाई में, भारत की आज़ादी के लिये, ब्रिटिश शासन की समाप्ति के लिये, भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में प्रारंभ किया गया था। आज़ादी प्राप्त करने में इस जनआंदोलन ने अहम भूमिका निभायी, इस यादगार दिन को भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की आज वर्षगाँठ है। आज देखने में आ रहा है कि थोड़े से स्वार्थ व मुनाफ़े के लिये किस प्रकार मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है,ज़हर बेचकर उन्हें मौत के आग़ोश में धकेल रहे है। आज वक़्त आ गया है कि हम सब मिलकर मिलावटमुक्त प्रदेश का संकल्प लेते हुए नारा दे , बहुत हो गया अब “ मिलावटखोरो प्रदेश छोड़ो “

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!