DHAR: पुलिया बाढ़ में डूबी थी, फिर भी यात्री बस घुसा

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा में तेज बारिश से पुलिया बाढ़ के पानी में डूब गई थी। बावजूद इसके एक यात्री बस के चालक ने बस को पुलिया से निकालने की कोशिश की। नतीजा यात्रियों समेत बस फंस गई। 

खबर आ रही है कि अमझेरा में एक बस फंस गई। बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ग्रामीणों की ओर से ही चलाया गया। जिले में हो रही लगातार बारिश शहर से गांव का संपर्क टूट गया है। अधूरी पुलिया के कारण टांडाबरुड़ का संपर्क टूट गया। मार्ग पर चलने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं। झिरन्या क्षेत्र में खंडवा मार्ग बंद है, फिलहाल भारी बारिश का दौर जारी है।

मंदसौर में ड्राइवर का लाइसेंस और बस का परिमिट सस्पेंड किया गया

मंदसौर जिले के सुवासरा की रेलवे पुलिया के नीचे से तेज बहते हुए पानी में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर वाहन निकालने के चलते ड्रायवर का ड्रायविंग लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वाहन का फिटनेस और परमिट भी निलंबित किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });