ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के कैजुअल्टी इंचार्ज डॉ. अशोककुमार दोहरे का छात्र से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में डॉ. दोहरे मेडिकल सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर के लिए छात्र से 500 रुपए मांगते नजर आ रहे है।
मामला समाने आने के बाद उन्हें कैजुअल्टी इंचार्ज के पद से हटाकर मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस से अटैच कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट 2 दिन में सौपनें के निर्देश दिए है। कैजुअल्टी क प्रभार डॉ. आदित्य तिवारी को सौंप दिया है।
जेएएच की कैजुअल्टी हमेशा से विवादों में रही है। यहां पर कई बार दलाल भी घूमते हुए पकड़े जा चुके हैं। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर टीएन सिंह को जांच करके 2 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है