ग्वालियर। ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर (Dhrupad Kendra Gwalior) में गुरू-शिष्य परंपरा के अंतर्गत चार वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुओं का चयन किया जाना है। इस अवधि में प्रशिक्षुओं को तीन हजार रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जायेगी।
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर (Raja Mansingh Tomar Music and Arts University Gwalior) के कुल सचिव ने बताया है कि ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर के लिए प्रशिक्षुओं के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्ड्री, शास्त्रीय संगीत में प्रमाण-पत्र, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक की उम्र 16 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी निर्धारित प्रारूप में प्रमाण-पत्रों सहित 200 रूपए के बैंक ड्राफ्ट के साथ राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर (RMT University) में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।