ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के निम्बाजी की खो निवासी मधु (18) पुत्री भवानी सिंह कुशवाह ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मधु को फंदे पर झूलते देखकर परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। मृतका के कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मधु ने लिखा है कि वह गिरवाई में एक युवक राहुल से प्रेम करती थी और कुछ दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब वह भी अपनी जान दे रही है।
राखी का शव फांसी पर लटका मिला
वहीं गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कैलादेवी कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती राखी पुत्री जगदीश ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते युवती ने जान दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।