GWALIOR में NIWARI के प्रियंक पाण्डे की मौत: हादसा नहीं हत्या निकली

ग्वालियर। हादसे में गिरकर नहीं बल्कि पत्थर से कुचलकर हुई थी छात्र की हत्या। पीएम रिपोर्ट और मौके से मिले फुटेज के आधार पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र के माण्डरे की माता मंदिर के पास आठ जुलाई की है। 

झांसी रोड़ थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि आठ जुलाई की सुबह एक युवक का शव माण्डरे की माता मंदिर के पास फुटपाथ पर मिला था। युवक के चेहरे पर चोट का निशान था ओर पास ही एक पत्थर खून से सना मिला था। जांच की तो पता चला कि मृतक प्रियंक पाण्डे (26) पुत्र राजेन्द्र पाण्डे निवासी निवाड़ी है और उसके पिता रिटायर्ड पुलिस अफसर है। कुछ समय पूर्व उसकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। जिस पर उसे उपचार के लिए ग्वालियर लाया गया था। 

मामले की जांच के लिए पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वारदात के बाद एक युवक भागता हुआ कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पहले इसे हादसा बताती रही अब साक्ष्य सामने आने के बाद हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है परंतु आरोपी किसी नशेड़ी को बनाने की तैयारी कर रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!