भोपाल। HIMALAYA MINERAL WATER BHOPAL के संचालक भरत वासवानी (BHARAT VASWANI) प्रशासनिक जांच दल के सामने अपना रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के आदेश पर हिमालय मिनरल वाटर प्लांट को सील कर दिया गया है। बता दें कि यह नाम प्रसिद्ध ब्रांड HIMALAYAN MINERAL WATER से मिलता जुलता है।
जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर जिले का प्रशासनिक अमला निरन्तर कार्यवाही कर रहा है आज बिना रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के हिमालय मिनरल वाटर प्लांट सील किया गया। एयरपोर्ट रोड पर पंचवटी कॉलोनी में स्थित उक्त प्लांट में 20 लीटर मिनरल पानी की जार में पैकिंग की जा रही है।
प्लांट संचालक श्री भरत वासवानी मौके पर न रसीद ही दिखाई और अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। जिससे मिनरल वाटर सप्लाई के मानक पूरे नही होते है। जिला प्रशासन के जांच दल ने प्लांट को सील कर दिया है और पानी के बेचने पर रोक लगा दी है, fssai का सर्टिफिकेट लेने पर ही हिमालय वाटर सप्लाई प्लांट चलाने की अनुमति दी जाएगी।