भोपाल। सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था पंरतु बिजली नियामक आयोग ने गुरुवार रात नया टैरिफ जारी कर दिया है। इसका असर सितंबर के बिल से दिखने लगेगा लेकिन सरकार की इस वादाखिलाफी का जवाब भी दिया जा सकता है। एक ट्रिक से जिससे आप बिना बिजली खपत घटाए, बिजली का बिल कम कर सकते हैं।
बिना खपत घटाए इस तरीके से बिजली बिल में बचत करें
आपकी खपत 151 यूनिट से ज्यादा यानी 200 यूनिट तक प्रति महीने की है और आपके यहां किराएदार रहते हैं तो आप घर में दो मीटर लगाकर यूनिट को विभाजित कर सकते हैं। पूरे घर की खपत का बोझ एक मीटर के बजाय दो मीटर पर आएगा। दोनों मीटर में 100-100 यूनिट विभाजित हो जाएगी। इससे आपका स्लैब 51 से 150 के बीच ही रहेगा और गणना 4 रुपए 95 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से होगी। यदि ऐसा नहीं किया तो 200 यूनिट के लिए टैरिफ बढ़कर 6 रुपए 30 पैैसे प्रति यूनिट हो जाएगा। यानी, 1 रुपए 35 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा होगा।
खपत के अलावा यह पैसा भी वसूल रहीं हैं बिजली कंपनियां
बिल में हर महीने खपत की राशि के अलावा नियत प्रभार के 155 रुपए औसत (उपभोक्ता के कनेक्शन के हिसाब से), विद्युत शुल्क ड्यूटी 40 रुपए, सुरक्षा निधि का समायोजन, मीटर रीडिंग के 10 रुपए भी जुड़कर आपके हर महीने के बिल में आएंगे।