भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) से ही इंदौर के लिए भी बसों का संचालन होना चाहिए। यह शहर के बीचोंबीच है और सर्वसुविधा युक्त है। ऐसे में हर दिन इंदौर जाने वाले करीब 2 हजार यात्रियों को इसका लाभ होगा। यह बात शनिवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठी।
बैठक में कहा गया कि अभी चिह्नित बस स्टैंड से तय रूट पर बसें चलने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग परमिट में नियम शर्तांे के साथ सभी बस स्टैंड से बसों को चलने की अनुमति दी जाए। ऐसे में बस स्टैंड से अवैध बसों का संचालन भी रोका जा सकेगा। वर्तमान में आईएसबीटी से करीब 200 बसों का संचालन हो रहा है।
हालांकि नादरा और पुतली घर बस स्टैंड से अवैध बसों के संचालन पर रोक का भी मुद्दा रहा। इसके साथ ही हलालपुरा बस स्टैंड से बस संचालकों को उनकी स्वेच्छा से बसों के संचालन करने की बात उठाई गई। अवैध रूप से परिवहन होने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।