INDORE NEWS : घर से सब्जी लेने निकले गये युवक की लाश 20 फीट गहरे नाले में मिली

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। युवक 20 फीट गहरे नाले में औंधे मुंह पड़ा था। पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। 

हीरा नगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार कबीटखेड़ी के पास बन रही आईडीए बिल्डिंग से लगे नाले में सुबह एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि युवक 20 फीट गहरे नाले में औंधे मुंह पड़ा है, जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। बाद में उसकी शिनाख्त रघुनंदन बाग निवासी लालसिंह (Lal Singh) (25) के रूप में हुई है। वह रात को सब्जी लेने का बोलकर निकला था।   

सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हादसा है या हत्या
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });