इंदाैर। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शहर में होटल और भोजनालयों पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ताजा मामला सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र स्थित पांडे भोजनालय पर देखने को मिला है। पीड़ित का आरोप है कि खाने के पार्सल में सब्जी से मरी हुई छिपकली निकली है। पड़ताल के दौरान रसोई में खाना पकाने वाले बर्तनों में चूहे अटखेलियां करते नजर आए।
एयरपोर्ट निवासी निगमकर्मी मनोज मालू (Corporator Manoj Malu) ने बताया कि पांडे भोजनालय से हमने खाना पार्सल करवाया था। हम नेहरू पार्क कंट्रोल रूम हमारी नौकरी है। जब हमने वहां जाकर पार्सल खोला तो सब्जी में से मरी हुई छिपकली निकली। मेरे साथी ने कहा कि भोजनालय पर जाकर इसकी शिकायत करो। इस पर मैं तत्काल सब्जी लेकर भोजनालय पहुंचा और संचालक से शिकायत की।
मरी हुई छिपकली निकलने की जानकारी लगते ही भोजनालय पर भोजन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मीडिया भी मौके पर पहुंच गया और जब उसने किचन में जाकर देखा तो यहां गंदगी की भरमार थी। भीतर जिन बर्तनों में खाना पकाया जाता है, उसमें चूहे उछलकूद कर रहे थे।