मॉल के मल्टीप्लेक्स में लगी आग, उपलब्ध साधन से आग बुझाने में नाकाम | INDORE NEWS

इंदौर। एबी रोड स्थित मॉल के कार्निवाल मल्टीप्लेक्स में शनिवार रात करीब 10.15 बजे आखिरी शो के दौरान बाहर फूड स्टॉल में आग लग गई। इससे चारों ओर धुआं फैल गया और दर्शकों में अफरातफरी मच गई।

विजय नगर थाना टीआई तहजीब काजी के मुताबिक फूड स्टॉल कर्मचारी गैस पर तेल की कड़ाही रखकर भूल गया। तेल गर्म होने के बाद धुआं फैलने लगा और तेल ने आग पकड़ ली। इससे स्टॉल का सामान जल गया। मॉल संचालक और मल्टीप्लेक्स कर्मचारियों ने उपलब्ध साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे ठीक से काबू नहीं कर पाए। हॉल से बाहर निकले दर्शकों ने फायर ब्रिगेड और डायल 100 को फोन कर सूचना दी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दर्शकों को निकाला और शो बंद कराया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। रात लगभग 11.20 बजे स्थिति नियंत्रण में आई। फायर ब्रिगेड और पुलिस के निरीक्षण के बाद दोबारा शो शुरू हो पाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!