इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत (Bribe) मांगने वाली एक महिला पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहली बार लोकायुक्त ने आरोपित के रंगेहाथ पकड़ में नहीं आने पर केवल वॉइस रिकॉर्डिंग (Voice recording) के आधार पर ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल (DSP Praveen Singh Baghel) के अनुसार कंपेल में रहने वाले अनिल मंडलोई (Anil Mandloi) ने पिछले महीने शिकायत दर्ज की थी कि जमीन के नामांतरण (Nomination of land) के लिए पटवारी सुमन शर्मा (Patwari Suman Sharma) रिश्वत की मांग कर रही है। हमारी टीम ने पहले मंडलोई को रिकॉर्डिंग करने भेजा। इसमें शर्मा स्पष्ट रूप से रुपए की मांग कर रही थी।
19 जुलाई को टीम जब शर्मा को रंगेहाथ पकड़ने पहुंची तो वह नहीं मिली। शनिवार शाम को आरोपित सुमन शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की धारा सात के तहत केस दर्ज कर लिया है।