INDORE NEWS: गुंडे ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, मुंह कमोड में घुसा दिया

NEWS ROOM
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने सोमवार को प्लॉटों पर अवैध कब्जा (Illegal occupation of plots) करने के मामले में स्वर्णबाग कॉलोनी से गुंडे मुख्तियार (Hooligan Mukhtia) को गिरफ्तार किया था। रिमांड में पुलिस को उसके मोबाइल में एक वीडियो (Video in mobile) मिला, जिसमें वह एक नाबालिग को निर्वस्त्र कर डंडे से पीट (Beaten nude minor) रहा है। बच्चे का मुंह कमोड में डाल रहा है।  

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक गुंडे से वीडियो के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिन पहले गुंडे के नाबालिग बेटे पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था। इसी मामले में मुख्तियार कुछ लोगों को फंसाना चाहता था। उनके खिलाफ गवाही देने के लिए बच्चे पर दबाव बना रहा था। जब वह नहीं माना तो थर्ड डिग्री देते हुए वीडियो बना लिया था।

इस मामले में पुलिस नाबालिग बच्चे की तलाश कर रही है। उसके सामने आते ही एक और प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।  गुंडा मुख्तियार बड़नगर का रहने वाला है। वह कुछ समय से इंदौर में स्वर्णबाग में रहा था। उस पर जालसाजी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था। उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!