KANPUR के इंजीनियर की BHOPAL में संदिग्ध मौत

भोपाल। कानपुर मूल के सिविल इंजीनियर टी. सुरेश पीटर जो चेन्नई की एक कंपनी का प्रतिनिधित्व करने भोपाल आए थे, की होटल स्मृति ग्रांट में संदिग्ध मौत हो गई। मामले की जांच शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि उन्हे हार्ट अटैक आया होगा। 

किदवई नगर, कानपुर निवासी 67 वर्षीय टी. सुरेश पीटर एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर थे। इन दिनों चेन्नई में अपने परिवार के साथ रहते थे। टीआई आशीष भट्टाचार्य के मुताबिक 19 अगस्त को सुरेश अपने साथी संतोष यादव के साथ कंपनी के काम के सिलसिले में भोपाल आए थे। दोनों यहां रोहित नगर फेस-टू स्थित होटल स्मृति ग्रांट में रुके थे। 

गुरुवार रात साढ़े नौ बजे खाने के बाद दोनों सो गए। करीब 11 बजे वे बाथरूम जाने के लिए जगे तभी लड़खड़ाकर गिर गए। स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि उन्हे हार्ट अटैक आया होगा परंतु मृत्यु के सही कारण का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });