मंदसौर। किसान कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में निरंतर वर्षा हो रही है। लगातार वर्षा होने के कारण कई खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। इस वजह से खरीफ की बहुत सारी फसलें नष्ट हो गईं हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत यह प्रावधान है कि जलभराव की स्थिति से फसल नष्ट होने पर फसल बीमा योजना से क्लेम मिलेगा। मंदसौर जिले में पटवारी स्तर पर सोयाबीन एवं मक्का फसल को व जिला स्तर पर उड़द फसल को अधिसूचित किया गया है। ऋणी कृषक भाई एवं अऋणी कृषक भाई जिनका प्रीमियम जमा हो चुका है।
वह किसान फसल बीमा के संबंध में रिलायंस कंपनी को शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रिलायंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 180030024088 पर संपर्क करें। कठिनाई होने पर या संपर्क ना होने की स्थिति में रोहित रंजन के मोबाइल नंबर 9304394645 पर संपर्क करें।