महोदय जी, जैसा आपको ज्ञात है की वर्तमान में प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारी कितनी मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है, वैसे ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत समस्त जिलों में गठित जिला ई-गवर्नेस सोसायटी में पदस्थ लेखापालों एवं कार्यालय सहायकों की मूलभूत समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहेंगे:-
1. महोदय जी जैसा कि आपकी प्रदेश सरकार एक ओर शोषित संविदा कर्मचारियों कि मदद के लिए आगे है, और समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने एवं उससे पूर्व समकक्ष पद का 90 प्रतिशत मानदेय प्रदाय किये जाने के लिए सभी विभागों को निर्देशित कर रही है, वहीँ दूसरी ओर MAP_IT (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) अपने अधीनस्थ पदस्थ लेखापालों एवं कार्यालय सहायको को प्रताड़ित एवं हतोत्साहित कर रही है।
2. महोदय जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में पदस्थ लेखापालों एवं कार्यालय सहायकों की नियुक्ति जिले स्तर पर है, जो कम्प्यूटर संचालन/ टैली एवं लेखांकन के क्षेत्र में विशेष योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुयेट की डिग्री एवं पूर्ण अनुभव रखते हैं।
3. महोदय मध्यप्रदेश शासन में केवल जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (MAP_IT) में पदस्थ लेखापालों एवं कार्यालय सहायकों का मानदेय क्रमशः 9800/- एवं 9000/- सबसे न्यूनतम है, जबकि अन्य विभागों में पदस्थ लेखापालों एवं कार्यालय सहायको का मानदेय उक्त नियमित पदों के ग्रेड पे के समतुल्या 30000 रू से अधिक है।
4. महोदय जी उक्त पदों के भर्ती विज्ञापन एवं संदर्भित पत्र क्र. 04 मे मानदेय में वृद्धि के संबध में प्रतिवर्ष 10% वृद्धि किये जाने का उल्लेख किया गया था, किन्तु संदर्भित पत्र क्र. 05,06 एवं 07 के माध्यम से MAP_IT द्वारा लेखापालों एवं कार्यालय सहायको के मानदेय के साथ जैसा कि मजाक सा किया जा रहा है, कभी 10% वृद्धि के स्थान पर AICPIN लगभग 2% वृद्धि का आदेश दिया जाता है तो कभी AICPIN+3% अर्थात लगभग 5% वृद्धि, तो कभी पुनः वापस AICPIN के आधार पर मानदेय कि गणना कर मानदेय से पूर्व में प्रदाय राशि के वसूली किये जाने का आदेश दिया जाता है।
5. महोदय जी वर्तमान मानदेय से परिवार का भरण पोषण नही हो पाता है, उस पर इस प्रकार कि वसूली से हमारी तो जैसे कि कमर ही टूट गयी है, अत: आपसे अनुरोध है कि कृपया उक्त आदेशो को निरस्त करवाकर संदर्भित आदेश क्र. 01 अनुसार लेखापालों एवं कार्यालय सहायकों के ग्रेड-पे का निर्धारण कर समकक्ष पद का 90 प्रतिशत मानदेय भुगतान करवाने का कष्ट करे, जिसके लिए हम लेखापाल एवं कार्यालय सहायक जीवन पर्यंत आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद महोदय।
हमारी वेतन के बिंदु पर शीघ्र कार्यवाही करने कि विशेष प्रत्याशा में।
आवेदकगण, समस्त लेखापाल एवं कार्यालय सहायक, समस्त जिला ई-गवर्नेस सोसायटी म.प्र.
सन्दर्भ:- 1. मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन, मंत्रालय भोपाल का पत्र क्र सी-5-2/2018/1/3 (पार्ट)
भोपाल दिनांक 03/08/2019।
3. मैपआई टी भोपाल का पत्र क्र. मैपआईटी/डीईजीएस/2016/764 भोपाल दिनांक 26.07.2016। (प्रतिवर्ष 10% वृद्धि)
4. मैपआई टी भोपाल का पत्र क्र. मैपआईटी/डीईजीएस/2018/608 भोपाल दिनांक 23.07.2018। (AICPIN)
5. मैपआईटी भोपाल का पत्र क्र. मैपआईटी/डीईजीएस/2019/2501 भोपाल दिनांक 25.01.2019। (AICPIN+3%)
7. मैपआई टी भोपाल का पत्र क्र. मैपआईटी/डीईजीएस/2019/1028 भोपाल दिनांक 14.08.2019। (केवल AICPIN)