रिटायरमेंट के बाद मासिक इनकम के लिए सबसे लोकप्रिय प्लान | MONTHLY INCOME PLAN AFTER RETIREMENT

व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट (GOVERNMENT - PRIVET EMPLOYEE)। रिटायरमेंट उम्र के बाद उसे काम नहीं मिलता। पुरानी पेंशन योजना में सरकारी कर्मचारियों को ता उम्र पेंशन मिलती रहती थी पंरतु अब वो भी नहीं रही। ऐसे में कुछ सरकारी और गैर सरकारी योजनाएं हैं जो रिटायरमेंट (RETIREMENT) के बाद आपको नियमित रूप से मासिक इनकम (MONTHLY INCOME) देती रहेंगी। 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) | SENIOR CITIZEN SAVING SCHEME

  • इस स्कीम में तिमाही आधार पर एक तय ब्याज दर पर ब्याज का भुगतान होता है।
  • बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले यह स्कीम बेहतर है।
  • अभी एससीएसएस पर ब्याज की दर 8.7 फीसदी है।
  • सरकार हर तीन महीने में इसकी ब्याज दर तय करती है।


सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) | SYSTEMATIC WITHDRAWAL PLAN

  • नियमित रूप से एक तय रकम निकालने के लिए वह शॉर्ट ड्यूरेशन डेट म्यूचुअल फंड में एसडब्लूपी शुरू कर सकते हैं।
  • सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान एक तरह की सुविधा है।
  • एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस प्राप्त कर सकते हैं। 
  • कितने समय में कितना पैसा निकालना है, यह विकल्प खुद निवेशक ही चुनते हैं। 
  • वे मासिक या तिमाही आधार पर यह काम कर सकते हैं।
  • वैसे मंथली ऑप्शन ज्यादा लोकप्रिय है।


निवेशक चाहें तो केवल एक निश्चित रकम निकालें या फिर चाहें तो वे निवेश पर कैपिटल गेंस को निकाल सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कीम से निकासी रिटर्न से ज्यादा नहीं हो। वरना पूंजी घटने लगेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!