भोपाल। राज्य शासन द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों का वेतन 6 हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त जानकारी कलेक्टर भोपाल के कार्यालय की ओर से दी गई।
अनुदान प्रस्ताव की तारीख बढ़ा दी
केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अशासकीय संस्थाओं के अनुदान प्रस्ताव की तारीख बढ़ा दी है। अशासकीय संस्थाएँ अब वर्ष 2019-20 के अनुदान प्रस्ताव ऑनलाइन पोर्टल पर 16 अगस्त तक अपलोड कर सकेंगी। पूर्व में यह तारीख 31 जुलाई तय की गयी थी। अशासकीय संस्थाएँ केन्द्रीय मंत्रालय ऑनलाइन एप्लीकेशन और ट्रेकिंग सिस्टम www.ngograntsmota.gov.in पर आवेदन अपलोड कर सकते हैं।
नायब तहसीलदारों की पदस्थापना
भोपाल कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े द्वारा दो नायब तहसीलदारों को तहसील कार्यालयों से पदस्थ किया गया है। कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री अनिल पटेल नायब तहसीलदार को तहसील कोलार से तहसील हुजूर तथा श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम नायब तहसीलदार को नजूल संत हिरदाराम नगर वृत्त (बैरागढ़) में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्रीमती कुंजाम को जबलपुर से स्थानांतरित कर भोपाल पदस्थ किया गया है।