भोपाल। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले और पास कर चुके छात्रों के साथ शिक्षकों की शिकायतों के निवारण के लिए भोपाल में 10 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शासकीय हमीदिया कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दूसरा कैंप हमीदिया कॉलेज में 29 जनवरी को आयोजित होगा।
इन शिवरों में शिक्षकों की पेंशन, न्यायालयीन प्रकरण, वेतनमान, पदोन्नति, क्रमोन्नति समेत सभी तरह की शिकायतें सुनी जाएंगी। छात्रों की प्रवेश, सीट संख्या, पाठ्यक्रमों के प्रकरण, ट्रांसफर, चरित्र प्रमाण-पत्र, परीक्षा एवं परिणाम, सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इसका आयोजन अक्टूबर 2019 से हर महीने दो संभागीय मुख्यालयों के अग्रणी कॉलेज में किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेंगे।
शिकायत निवारण शिविर में आयुक्त उच्च शिक्षा, उनके अधीनस्थ अधिकारी, क्षेत्रीय अतिरिक्ति संचालक उच्च शिक्षा, कॉलेज के प्राचार्य एवं बुलाए गए जनप्रतिनिधि शिकायतों के निवारण के लिए मौजूद रहेंगे।