भोपाल। प्लेटफार्म पर चलती बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में गंजबासौदा से करीब नौ किलोमीटर दूर पबई रेलवे स्टेशन पर चढ़ते वक्त मंगलवार को रेलवे के एक स्टेशन मास्टर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भोपाल से पबई रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 82 किलोमीटर है।
गंजबासौदा जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभुदयाल दंडोतिया ने बताया, ‘पबई रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-भोपाल ट्रेन मंगलवार शाम करीब चार बजे धीमी गति से चल रही थी। इस दौरान पबई रेलवे स्टेशन मास्टर प्रमोद पंसोरिया (35) ने इसमें चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उनका पैर फिसल गया। इससे वह नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।’
पबई रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
दंडोतिया ने कहा कि वह इस ट्रेन से पबई से अपने घर भोपाल आना चाह रहे थे। इस ट्रेन का पबई रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है, लेकिन धीमी गति के कारण पंसोरिया ने भोपाल जाने के लिए उसमें चढ़ने का प्रयास किया था। दंडोतिया ने बताया कि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में जीआरपी में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।