भोपाल। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन की सघन मानिटरिंग की आवश्यकता बतायी है। उन्होंने सभी मंत्री और विधायकों को आज लिखे एक पत्र में इस संबंध में उनके समुचित सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा की है।
मंत्री श्री जायसवाल ने अपने पत्र में कहा है कि सामान्य प्रशासन मंत्री जिला प्रशासन से समन्वय कर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने में महती भूमिका अदा कर सकते हैं। श्री जायसवाल ने अपेक्षा व्यक्त की कि सामान्य प्रशासन मंत्री के सहयोग से प्रदेश अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की रोकथाम को प्रभावी रूप दे सकेगा।
खनिज साधन मंत्री ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि उनके विभाग द्वारा शीघ्र ही नवीन रेत नियम-2019 की अधिसूचना जारी की जा रही है। नये नियमों में रेत खदानों के सफल संचालन के साथ ही अवैध रेत उत्खनन/परिवहन रोकने के समुचित प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने सामान्य प्रशासन मंत्री से कहा है कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से खनिज साधन विभाग नये नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर सकेगा।