मप्र में मीसाबंदियों की पेंशन फिर शुरू, पहली लिस्ट में शिवराज का नाम | MP NEWS

1 minute read
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मीसा बंदियों की पेंशन फिर शुरू कर दी गयी है। पहली किश्त में 2 हज़ार से ज़्यादा मीसा बंदियों के लिए पेंशन जारी की गयी है। कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में आते ही इनकी पेंशन पर रोक लगा रखी थी। इन बंदियों में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग से लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) तक शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में अब इमरजेंसी के दौरान बंदी बनाए गए लोगों यानी मीसा बंदियों को फिर से पेंशन मिलने लगी। सरकार ने 2 हज़ार से ज़्यादा बंदियों की पेंशन जारी कर दी है। कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद इनकी पेंशन रोक दी थी। कारण ये बताया गया था कि उनके वेरीफिकेशन तक पेंशन पर रोक लगायी जा रही है। 

सरकार को अब कोई भी मीसाबंदी अपात्र नहीं मिला है। पेंशन के साथ सरकार ने मीसाबंदियों का एरियर भी जारी किया है। मीसाबंदियों की इस लिस्ट में पार्टी के वेटरन लीडर कैलाश सारंग, सरताज सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, तपन भौमिक, अजय विश्नोई भी शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });