भोपाल। विवादों में घिरी शिक्षक ट्रांसफर नीति के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय का एक और कारनामा सामने आया है। सिस्टम को बना पाने में नाकाम अफसरों ने एक पत्र जारी करके उत्कृष्ट मॉडल स्कूल के शिक्षकों के तबादलों के बाद उनकी रिलीविंग पर अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी है।
अध्यापक संघर्ष समिति मप्र के हीरानन्द नरवरिया का कहना है कि शासकीय उत्कृष्ट मॉडल स्कूल ऑनलाइन स्थानांतरण करने के उपरांत अध्यपको को कार्य मुक्त कर दिया गया था और अब यह पत्र फिर किसी को कार्यमुक्त नहीं किया जाए जब तक की नवीन नियुक्ति / पदस्थापना होने तक कार्यमुक्त नहीं किया जाए जबकि प्रदेश में कई मॉडल उत्कर्ष विद्यालय कईयों को कार्यमुक्त कर दिया गया है और कई रह गए हैं।
नरवरिया का कहना है कि यह दोहरी प्रक्रिया लोक शिक्षण संचनालय की कैसी है यह मानसिक प्रताड़ित करने की प्रक्रिया यह क्या सिद्ध करता है। बता दें कि मप्र शिक्षक तबादला अब तक कई खामियां सामने आ चुकीं हैं। सभी मामलों में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की नाकामी साबित हो रही है।