भोपाल। MR SNOOKER CLUB BHOPAL के मालिक लल्ला पांडे असली नाम रितेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो MR SNOOKER CLUB में अवैध बार संचालित कर रहे थे। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हे।
एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि गुरुवार रात करीब दस बजे एक सूचना के बाद कैंची छोला मार्केट स्थित एमआर स्नूकर क्लब में दबिश दी गई। पता चला था कि स्नूकर क्लब पर शराब भी परोसी जा रही है। दबिश के दौरान पुलिस ने आठ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 76 हजार रुपए है। क्लब संचालक लल्ला उर्फ रितेश पांडे के पास शराब बेचने का लाइसेंस नहीं मिला।
इस आधार पर पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं, थाने की दूसरी टीम ने वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के छह वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है।