होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लगातार तेज बारिश के कारण होशंगाबाद में तवा बांध पूरा भर गया है और एहतियात के तौर पर तवा बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं।
तवा बांध के सभी दरवाजे खुल जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक तवा बांध के सभी 13 गेट 14 -14 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 2 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तवा बांध के गेट तीन साल बाद खोले गए हैं। तीन साल बाद तवा बांध पूरी तरह से भारी बारिश के कारण भर गया है।
तवा बांध के गेट खुलने और आसपास की सहायक नदियों का जल नर्मदा में मिलने से अब नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने पहले से ही इस संबंध में निचले इलाकों में अलर्ट जारी करते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।