ग्वालियर। ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों (Nursing colleges) की धोखाधड़ी से परेशान छात्रों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल (hunger strike) का रास्ता अपनाया है।
नर्सिंग छात्र संगठन (Nursing student organization) के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में नर्सिंग छात्रों का महारानी लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में चल रहा धरना प्रदर्शन चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। नर्सिंग छात्रों ने सोमवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। जिलाध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि मेल नर्स की भर्ती कराई जाए, मान्यता प्राप्त न होने के बाद भी छात्रों के एडमिशन लेने वाले नर्सिंग कॉलेजों व स्कूलों पर एफआईआर दर्ज कराकर छात्रों की फीस वापस दिलाई जाए।
नर्सिंग छात्रों (Nursing student) का कहना है कि कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती भूख हड़ताल जारी रहेगी।