RGPV NEWS: अब रिजल्ट के साथ SMS ALERT भी आएगा

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) पहली बार परीक्षा की गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट घोषित होते ही एसएमएस पर उसकी डिटेल भेजेगा। इससे रिजल्ट की ऑनलाइन गड़बड़ी से छात्रों को होने वाली परेशानी को कम करने में मदद मिलेगी। छात्र कहीं भी हो उसे उसका रिजल्ट तत्काल मिल जाएगा। 

इसी के साथ आरजीपीवी ने यूजी और पीजी के सत्र जुलाई-दिसंबर 2019 मिड सेम की तारीख तय कर दी हैं। मिड सेम/सेशनल परीक्षाएं 4 सितंबर से लेकर 7 सितंबर के बीच मध्य आयोजित की जाएंगी। इधर, प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के नामांकन होने के बाद सितंबर अंत में उनकी परीक्षाएं होंगी। 

इन परीक्षाओं में उड़नदस्ता टीम सेंटरों की जांच करेंगे और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के उपरांत अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल की लाइन दो दिन (18 और 19 सितंबर) के लिए खोली जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!