इंदौर। शैशविका माध्यमिक स्कूल (Shaishavika Secondary School) में क्लास रूम की छत का प्लास्टर उखड़ नीचे गिरा जिससे केजी सेकंड का एक छात्र घायल हो गया।
दरअसल प्रिंस यशवंत रोड पर सालों पुरानी बिल्डिंग में चल रहे शैशविका माध्यमिक स्कूल में बुधवार दोपहर 2.30 बजे उस समय सनसनी मच गई, जब एक कक्षा में छत का प्लास्टर गिर गया। करीब पांच फीट चौड़ा हिस्सा गिरने से दो टेबल-बेंच टूट गई और छात्र हातिम पिता मो. रईस (Student Hatim Father Mo. Raees) के सिर में चोट लगी। इस कक्षा में केजी सेकंड (KG -2 ) के 20 बच्चे पढ़ते हैं।
गनीमत रही कि कोने की तरफ प्लास्टर गिरा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना कई मासूम छात्र चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।